Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2018

एक्साम की टेंशन

नमस्कार दोस्तों मैं आपका दोस्त रविकान्त पाण्डेय दोस्तो मैं कोई प्रोफेशनल लेखक तो नहीं हूँ बस अपने विचारों को आप लोगों के सामने रखने के लिए इस प्लेटफार्म पर आया हूँ तो दोस्तो अगर कोई गलती हो जाए तो मुझे क्षमा कर देना दोस्तों बहरहाल आज मैं एक बहुत ही अच्छे विषय पर अपने विचार रखना चाहूँगा जो है " एक्साम की टेंशन " जी हां दोस्तो आप तो जानते ही होंगे की जल्दी ही लगभग हर बोर्ड के जो चाहे हिंदी हो या अंग्रेजी सब की परिक्षायें शुरू होने ही वाली है और इसी के साथ ही शुरू हो गई हैं विद्यार्थियों में अपनी परीक्षाओं की टेंशन पर मुझे समझ नहीं आया दोस्तो की क्यों आप लोग परिक्षाओं से भय खा रहें है मेरे दोस्त याद रखिए अगर आप लोगों ने सच्चे मन से अपने परीक्षा के लिए तैयारी की है पढ़ाई की है तो घबराईये नहीं सब अच्छा होगा आप अवश्य ही अपने मकसद में सफल होंगे। आपकी मेहनत अवश्य ही रंग लाएगी बस आप कुछ भी कर के अपने भय को अपने मन में और हृदय में न आने दीजिये। बस जो आपने पढ़ा है उसकी निरन्तरता के साथ अभ्यास करें क्योंकि याद रखिए दोस्तो ये परीक्षायें केवल इसलिए होती है कि आपके मेहनत को परख सकें इसलिए